महराजगंज:महाव का पूर्वी तटबंध टूटा किसानो के होश उड़े
महराजगंज:महाव का पूर्वी तटबंध टूटा किसानो के होश उड़े
आई एन न्यूज बरगदवा :
पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण महाव का पूर्वी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे 10 मीटर टूट गया । इससे धान की खेती की तैयारी में जुटे किसानों के होश उड़ गए । नाले का पानी कटान स्थल के रास्ते खेत में रेत उड़ेलते हुए आगे बढ़ रहा है ।
शुक्रवार की सुबह पहाड़ों पर हुए मूसलाधार बारिश से महाव नाला उफान पर आ गया । जिससे नाले के समीप बसे दर्जनों गांवों के किसान भयभीत हो गए । इसी बीच पानी का दबाव न झेल पाने के कारण महाव का पूर्व तटबंध देवगघट्टी गांव के सामने नंद प्रसाद व रामशकल के खेत के बीच करीब 10 मीटर टूट गया ।बाढ़ का पानी कटान स्थल के रास्ते तेजी से उपजाऊ खेतों में फैल रहा है ।
बांध टूटते ही देवघट्टी सहित आसपास के गांवों के किसान आक्रोशित हो उठे ,उनका कहना है कि महाव की तबाही रोकने के नाम पर बरसात के पूर्व केवल रेत निकालने के नाम पर धन की बर्बादी होती रही यही कारण है कि पहली ही बाढ़ में महाव ने अपना रुप दिखाकर किसानों को डराना शुरु कर दिया है।
(महराजगंज उ०प्र०)