सोनौली से आइस फैक्ट्री के मालिक का अपहरण, पुलिस अनभिज्ञ

सोनौली से आइस फैक्ट्री के मालिक का अपहरण, पुलिस अनभिज्ञ

सोनौली से आइस फैक्ट्री के मालिक का अपहरण, पुलिस अनभिज्ञसोनौली से आइस फैक्ट्री के मालिक का अपहरण, पुलिस अनभिज्ञ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क; अन्तरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली से एक आइस फैक्ट्री के मालिक का अपहरण किये जाने की खबर देर रात से मिल रही है।
जब कि स्थानीय पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजरजोत काली मंदिर निकट स्थित आइस फैक्ट्री के मालिक सुरेन्द्र मद्धेशिया को शुक्रवार की देर शाम सोनौली कस्बे के निकट स्थित एक मीट की दुकान से करीब आधा दर्जन अज्ञात लोग एक बिना नम्बरप्लेट के सोमो पर सवार होकर पहुंचे और फैक्ट्री स्वामी को पकड़ कर मुह बाध कर फिल्मी अंदाज में जबरिया टांग कर उत्त सोमो में लाद लिया। जब तक कुछ लोग मामले को समझते और विरोध करते तब तक वह फरार हो गये। अज्ञात लोगो द्वारा व्यापारी को जबरिया टांग कर उठा ले जाने की सूचना कुछ लोगो ने 100 नम्बर पुलिस को दी साथ ही सोनौली पुलिस को अपराधियो द्वारा अपहरण किये जाने के अंदेशा के साथ व्यापारी के भतीजे ने तहरीर भी दिया।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली का कहना है कि उक्त व्यकित को कौन उठाकर ले गया है यह कहा नहीं जा सकता किन्तु तलास जारी है शीघ्र ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो जायेगा।(महराजगंज उ०प्र०)

सोनौली से आइस फैक्ट्री के मालिक का अपहरण, पुलिस अनभिज्ञ

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे