सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फिर फंदे से लट़क जान देने की कोशिश
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में फिर फंदे से लट़क जान देने की कोशिश
आईएन न्यूज, सोनौली:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र में फंदे से लट़क जान देने के प्रयास का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार को कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में एक 55 वर्षीय महिला ने फंदे से लट़ककर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों के प्रयास से महिला की जान बची।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे गांव के ट़ेपई यादव की पत्नी उसकी बहू से बच्चों को डांट़ने की बात पर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने सास पर हाथ छ़ोड़ दिया। बहू द्वारा हाथ छ़ोड़े जाने की बात सास को इतनी नागवार लगी कि उसने जान देने की ठ़ान ली। उसने पेड़ में रस्सी का फंदा और लट़कने ही वाली थी कि वहां से गुजर रहे लोगों की नज़र उस पर पड़ गई । लोग दौड़े और समय रहते महिला को फंदे से लट़कने से बचा लिया। घटना के बाद गांव मे काफी
गहमा गहमी रही। सूचना पर एसएसबी व पुलिस भी मौके पर पहुंची । लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था, और किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई ।
बतादें कि सौनौली कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों फंदे से लट़कने के कई मामले आ रहे हैं। ऐसे में इस तरह फंदे से लट़कने के प्रयास की घट़ना फिर चर्चा का विषय बन गई है।( महराजगंज उ०प्र०)