मायावती के बंगले में 113 करोड़ रुपए हुए थे खर्च, शिवपाल की RTI से हुआ था खुलासा

मायावती के बंगले में 113 करोड़ रुपए हुए थे खर्च, शिवपाल की RTI से हुआ था खुलासा

मायावती के बंगले में 113 करोड़ रुपए हुए थे खर्च, शिवपाल की RTI से हुआ था खुलासाINDO NEPAL NEWS::बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में सरकारी आवास खाली कर दिया। उत्तर प्रदेश के राज्य संपत्ति विभाग ने प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया था। बंगले को खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। मायावती ने निर्धारित समयसीमा के अंदर ही बंगला खाली कर दिया है। मायावती 13-ए माल एवेन्यू के जिस बंगले में रहती थी उसकी भव्यता देख किसी की भी आंखें फटी के फटी रह जाएं।

लाल चुनार पत्थरों वाली चमचमाती दीवारें, इटालियन मार्बल फ्लोरिंग। आकर्षक भित्ती चित्र, छतों से लटकते बेशकीमती दमकते झूमर। इस दमक को सलीके से किए गए रोशनी प्रबंधों ने और भव्य बना दिया था। इस दमक को सलीके से किए गए रोशनी प्रबंधों ने और भव्य बना दिया था। बड़े से भूभाग पर तैयार यह बंगला किसी महल से कम नहीं है। राज्य संपत्ति विभाग के मुताबिक इसे बनाने में बसपा के कार्यकाल में करीब 113 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

बंगले में स्थित कांशीराम के भव्य विश्राम कक्ष, लाइब्रेरी, मीटिंग हाल, रसोई व जलपान कक्ष, मीटिंग रूम, स्टोर, प्रतीक्षा कक्ष, सफाई तथा रखरखाव कर्मी कक्ष के साथ ही मायावती का अद्भुत विश्राम कक्ष, रसोई एवं भोजनालय कक्ष भी पहली बार मीडिया के माध्यम से बाहर लोगों तक पहुंचे। बंगल में कांशीराम की वसीयत के अनुसार ही उनकी एकमात्र उत्तराधिकारी के रूप में उनकी प्रतिमा भी साथ में लगी है। वहीं, बीएसपी अध्यक्ष को एक साथ दो बंगले कैसे आवंटित हुए, जब इसकी जांच शुरू हुई तो कई तथ्य सामने आए हैं।

मायावती अब तक यह कहती रही हैं कि 13-ए मॉल एवेन्यू वाला बंगला उनका आवास न होकर कांशीराम स्मारक है। यूपी के संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला ने कहा कि 6, एलबीएस मार्ग वाले बंगले के आवंटन आदेश में गड़बड़ी पाई गई है। इस ऑर्डर का डिस्पैच नंबर एक दूसरी आवंटी रेखा तनवीर को दिए गए नंबर से मेल खाता है। रेखा को डालीबाग कॉलोनी में आवास अलॉट हुआ था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच शुरू की जा चुकी है। संपत्ति विभाग के रेकॉर्ड के मुताबिक 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला मायावती को अलॉट हुआ था। इस बात का खुलासा समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव की एक आरटीआई से हुआ था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे