नौतनवा: ट्रक और टैम्पू की टक्कर में दो युवक घायल,एक की हालत गम्भीर
नौतनवा: ट्रक और टेंपू की टक्कर में दो युवक घायल,एक की हालत गम्भीर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्थानीय थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के पास ट्रक और टेंंपू में टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल हो गचे है। दोनो युवको का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीआरबी 2556 लेकर आया दोनो युवको की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवको का नाम वसूद्दीन पुत्र अब्दुल कलाम दुसरा गौरव पुत्र गोविंद जायसवाल कोल्हुई के परमेश्रापुर व सोनौली कोतवाली के वार्ड नम्बर 12 घनश्याम नगर का निवासी बताये गये है। दोनो युवक टैंपू में सवार होकर चंडीथान के पास पहुचा ही था की सोनौली के तरफ से आ रही ट्रक ने टैंपू में ठोकर मार दिया। जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गये । घायलो को पीआरबी बैन सी एचसी नौतनवा लायी। जहा प्रथामिक ऊपचार के बाद दोनो की हालत गंभीर देखते हुए महराजगंज रेफर कर दिया।
(महराजगंज उ०प्र०)