नौतनवा: डीएम और विधायक ने किया पौधा रोपण, जीवन रथ को दी हरी झंडी
नौतनवा: डीएम और विधायक ने किया पौधा रोपण, जीवन रथ को दी हरी झंडी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आज उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी महराजगंज अमर नाथ उपाध्याय ने नौतनवा तहसील कैंपस में हरिशंकरई वाटिका के पौधों का रोपण किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के 46 वॉ जन्म दिन के अवसर पर नौतनवा क्षेत्र की जनता के लिए नगर पालिका नौतनवा को पूरे विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ एंबुलेंस की पूजा अर्चना के बाद
जीवन रथ एंबुलेंस को हुए हरी झंडी दिखाकर नौतनवा तहसील परिसर से रवाना किया।
इन कार्यक्रमो के दौरान के डीएम,के साथ साथ विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी वरिष्ठ नेता अजीत मणि त्रिपाठी
हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय, चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, चेयरमैन प्रतिनिघि सोनौली सुधीर त्रिपाठी,एसडीएम नौतनवां सीओ नौतनवा धमेन्द्र यादव सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०