सपना चौधरी नहीं रही सिर्फ डांसर, इनकी लाइफस्टाइल और संपत्ति जानकार उड़ जायेंगे होश !


Indo nepal news::हरियाणा की जानी मानी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को आज सारा देश जानता है और जब से टीवी शो बिग बॉस किया है उसके बाद तो इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है। सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म में भी आइटम नंबर कर चुकी है। पहले हरियाणा में ही Sapna Chaudhary के गीतों की प्रशंसा होती थी पर अब इनके फैंस पूरे देश में हो चुके है।
Sapna Chaudhary की लाइफस्टाइल
सपना चौधरी ने अपना करियर एक लोकगायिका पर डांसर के रूप में शुरू की थी। सूत्रों की माने तो उन्हें अब एक्टिंग के ऑफर भी आ रहे है। फिलहाल सपना अपने स्टेज शोज में ही व्यस्त है और आजकल उनकी डिमांड हरियाणा के बाहर भी काफी बढ़ चुकी है।
आपको बता दें की Sapna Chaudhary पहले एक स्टेज शो के करीब 50 हजार रूपए चार्ज करती थी पर अब उन्होंने अपनी फीस बढाकर 1 लाख कर दी है। इस फीस को वो आयोजकों से 50 हजार एडवांस और बाकी शो के बाद के रूप में चार्ज करती है।
पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो सपना चौधरी अभी तक अविवाहित है। सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। सपना के पहले गाने ‘सॉलिड बॉडी रै’ ने उन्हें कुछ दिनों में ही हरियाणा में ख्याति दिला दी।
उन्होंने 20 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी है। सपना जर्नी ऑफ भांगओवर में आइटम नंबर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद सपना वीरे की वेडिंग फिल्म के सॉन्ग ‘हट जा ताऊ’ में नजर आई थीं।
वहीं अभय देयोल स्टारर फिल्म नानू की जानू में Sapna Chaudhary ने अहम किरदार निभाया और ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ नमक एक आइटम नंबर भी किया है।
आपको बता दें की सपना चौधरी के पास जो कुछ भी संपत्ति है वो उन्होंने खुद अपनी मेहनत से कमाई है। सपना चौधरी के पास 6 करोड़ 82 लाख 25 हजार रुपए की संपत्ति है।
Sapna Chaudhary के पास BMW कार और हरियाणा में एक बहुत ही शानदार घर है यह सब उन्होंने अपनी कमाई से खरीदा है। परिवार में सपना चौधरी अपनी माँ और बहन के काफी करीब मानी जाती है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये www.indonepalnews.com के साथ