भाई एसपी है सुनते ही दरोगा को छूटने लगा पसीना
एसपी बिजनौर की बहन से महराजगंज में चेन स्नेचिंग
आईएन न्यूज महराजगंज /
महराजगंज में घर के सामने सहेली से बात कर रहीं नीलम के गले से सोने की चेन छीनकर दो युवक फरार हो गए। नीलम के छोटे भाई अजय साहनी बिजनौर के एसपी हैं।
वारदात, शहर के निराला नगर स्थित उनके आवास पर रविवार रात हुई। नीलम सहेली से बात कर रही थीं। तभी बाइक सवार दो युवक आए और अचानक से गले पर झपट्टा मार चेन छीन ली। नीलम कुछ समझ पातीं इसके पहले ही दोनों फरार हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार दोपहर नीलम ने फरेन्दा थाने पहुंचकर तहरीर दी। यहां भी पुलिस ने पहले मामला टालने की कोशिश की लेकिन जब नीलम ने बताया कि उनके भाई बिजनौर के एसपी हैं तो सब सकते में आ गए। थानेदार सत्येन्द्र पांडेय ने जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।