गोरखपुर:आरक्षण की मांग, निषाद पार्टी का नन्दा नगर क्रासिंग पर उग्र आंदोल
गोरखपुर:आरक्षण की मांग, निषाद पार्टी का नन्दा नगर क्रासिंग पर उग्र आंदोल
(गोविन्द कुशवाहा)
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी का गोरखपुर के नन्दा नगर रेलवे क्रासिंग पर उग्र आंदोलन किया।
गुरुवार को निषाद पार्टी के राष्टीयअध्यक्ष संजय निषाद के छोटे बेटे सरवन निषाद की अगुवाई में निषाद पार्टी ने क्रासिंग पर उग्र आंदोलन किया।
समाजवादी पार्टी से गोरखपुर केे सांसद प्रवीण कुमार निषाद भी नंदा नगर क्रोसिंग पहुँच कर निषाद आंदोलन को दे रहे है समर्थन।
मौके पर भारी सँख्या में पुलिस बल के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के अलावा कई थाने की पुलिस फोर्स के साथ ही जीआरपी नंदानगर ने मोर्चा संभाल रखा है।
आंदोलन की वजह से सड़को पर लम्बा जाम लगा हुआ है। यात्री परेशान है। प्रशासन दर्शक बना हुआ है।
(गोरखपुर उ०प्र०)