लगातार 9वें दिन भी पेट्रोल-डी़जल की कीमतों में कटौती

आई एन न्यूज ब्यूरो::पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कमी आई है, जो आज 9वें दिन भी जारी रहा। आज (गुरुवार) को पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 7 पैसे सस्ता हुआ है। पिछले 8 दिनों से लगातार ईंधन की कीमतों में कटौती हो रही है, लेकिन यह ज्यादा राहत देने वाली साबित नहीं हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटने के तौर पर मिल रहा है। इस कटौती के बाद चार महानगरों की बात करें, तो सबसे सस्ता पेट्रोल फिलहाल दिल्ली में मिल रहा है।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77.63 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है। वहीं, डीजल यहां 68.73 प्रति लीटर पर बना हुआ है। हालांकि मुंबई में अभी भी यह 85 रुपये के स्तर पर काबिज है। गुरुवार को हुई कटौती के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है। डीजल की बात करें तो वह 73.17 रुपये प्रति लीटर पर है।
19 दिन तक लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 9 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी है। हालांकि कीमतों में मिल रही यह राहत काफी कम है।
पिछले 9 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 58 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। कर्नाटक चुनाव से पहले और उसके बाद जिस रफ्तार से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे, उसके मुकाबले इनकी कीमतों में गिरावट काफी कम है।