अनियमिताओं के चलते CM योगी ने दो जिलाधिकारियों को किया निलंबित

अनियमिताओं के चलते CM योगी ने दो जिलाधिकारियों को किया निलंबित

अनियमिताओं के चलते CM योगी ने दो जिलाधिकारियों को किया निलंबितउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न अनियमिताओं को लेकर आज गोण्डा एवं फतेहपुर के जिला अधिकारियों को निलंबित किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गोण्डा के जिलाधिकारी जे बी सिंह को अवैध खनन एवं खाद्य वितरण में अनियमिताओं को लेकर निलंबित किया गया है। इसी प्रकार फतेहपुर के जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को अवैध खनन एवं सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के नाम हस्तातंरण करने के मामले में निलंबित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के बाद जांच के आदेश दिए गए है। इन अधिकारियों को राज्य के राजस्व विभाग से संबद्ध किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई जाने पर निलंबित किया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री ने प्राईमरी शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के दो निजी सचिवों को भी गत रात हटा दिया है। कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारियों के निजी सचिव राजकुमार एवं अजीत जायसवाल द्वारा स्थानांतरण एवं पोसि्टंग के लिए रूपये मांगने की शिकायत करने के बाद इन दोनों को हटाया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे