नौतनवा: बंदा बैरागी का हिन्दू युवा वाहिनी ने मनाया बलिदान दिवस
नौतनवा: बंदा बैरागी का हिन्दू युवा वाहिनी ने मनाया बलिदान दिवस मनाया
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौतनवां स्थित संगठन कार्यालय पर बन्दा बैरागी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनका बलिदान दिवस मनाया तथा हिन्दू धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंहपाण्डेय ने कहा कि पूज्य बन्दा बैरागी ने हिन्दू धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए उन्होंने मुगलों से लोहा लिया था तमाम मुगल सैनिक उनकी तलवार की भेट चढ गये अंन्त मे मुगल सैनिकों ने उनको धोखे से बन्दी बना लिया था।और उनके उपर धर्म परिवर्तन के लिए तमाम यातनाएं दी लेकिन वह बिचलित नही हुऐ और उनकी यातनाओं का सामना करते हुए 9जून 1716 को शहीद हो गये। उन्होंने हिन्दू समाज के लिये जो त्याग व बलिदान किया उसे हम कभी भूल नहीं सकते । इस अवसर पर जगदीश सहानी संतोष मोदनवाल मगरु सहानी प्रदीप चौधरी गणेश भारती इन्द्रजीत चौधरी विजय चौधरी अनिरुद्ध अजय सहानी दयाराम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।