विभिन्न धर्मों के प्रार्थनाओं के साथ भारत, भूटान ने दोस्ती की स्वर्ण जयंती मनाई

विभिन्न धर्मों के प्रार्थनाओं के साथ भारत, भूटान ने दोस्ती की स्वर्ण जयंती मनाई

विभिन्न धर्मों के प्रार्थनाओं के साथ भारत, भूटान ने दोस्ती की स्वर्ण जयंती मनाईIndo nepal news थिम्पू  :भूटान और भारत के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए आज यहां कुनेसेल फोडरांग में विभिन्न धर्मों के प्रार्थनाओं का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत और भूटान के औपचारिक राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बौद्ध और वैदिक मंत्रोच्चार किए गए तथा गुरबाणी प्रस्तुत की गयी।

भूटान में भारतीय राजदूत जयदीप सरकार ने कार्यक्रम के दौरान कहा , ‘आज हमने अपनी साझा आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा को सम्मानित किया। जिसे हम अपना क्षेत्र कहते हैं , वहां विभिन्न धर्मों का सह – अस्तित्व रहा है और वे हजारों वर्षों तक फूले फले हैं।’

उन्होंने ‘ मिलिन्द पन्ह’ (मिलिन्द के प्रश्न) का हवाला दिया , जिसमें बौद्ध भिक्षु नागसेन और ङ्क्षहद यूनानी शासक मिनांदर प्रथम के बीच संवाद हैं। यह बौद्ध धर्म ग्रंथ है। कार्यक्रम में भूटान का पारंपरिक ‘ झानाग नाचम’(ब्लैक हैट डांस) भी पेश किया गया , जो एक बौद्ध भिक्षु द्वारा एक शैतान का संहार किए जाने की कहानी बयां करता है। (एजेंसी)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे