तमंचा कारतूस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो महाराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के सटे एसएसबी टीम ने जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक के पास से एक तमंचा तथा एक बारह बोर का जिन्दा कारतूस बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है ।
सोमवार की दोपहर को एसएसबी डंडा हेड टीम इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के पास पकडंडी मार्गो पर औचक जाच कर रहे थे । इस दौरान एक युवक भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था जिसे एसएसबी जवानों ने रोककर सधन जाच किया तो उसके पास एक देसी तमंचा बारह बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस बारह बोर बरामद हुआ । उक्त युवक को एसएसबी के जवानों ने घेर कर उसको हिरासत में ले लिया है । पकडे गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम दुर्गेश कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी भैरहवा रूपन्देही नेपाल बताया ।
इस संबंध में एस एस बी डंडा हेड के इंसेक्टर सुखबीर सिंह ने कहा कि एक युवक पकड़ा गया है पूछताछ जारी है ।