नौतनवा: ट्रेक्टर के पलटने से चार की मौत
नौतनवा: ट्रेक्टर के नहर में पलटने से चार की मौत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के ठूठीबारी चौराहे के पास खैरटवा से नौतनवा की तरफ नहर की पटरी पकड़कर आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली
के पलटने से 3 महिला एक पुरुष समेत 4 की मौत हो गई है
पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर के नीचे दबे लोगो को अस्पताल नया प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाये जिनमे तीन महिला एक ट्रेक्टर चालक पुरुष की मौत होने की डा० एमपी सोनकर ने पुष्ट किया है। सभी मृतक नौतनवा थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव के निवासी हैं।
(महाराजगंज उ०प्र०)