नौतनवा ट्रैक्टर हादसे में चमत्कारी तरीके से बच गई १२ वर्षीय अंशिका
नौतनवा ट्रैक्टर हादसे में चमत्कारी तरीके से बच गई १२ वर्षीय अंशिका
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा में सोमवार को हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। लेकिन इस हादसे में १२ वर्षीय अंशिका चमत्कारी तरीके से बच गई। हालांकि इस हादसे में उसके मां कि मौत हो गई।
ट्रैक्टर ट्राली पर अंशिका समेत कुल पांच लोग सवार थे। सभी खैरट़वा गांव से ट्रैक्टर पर चढ़े। नौतनवा तक आना था। जहां से वह ट्रैक्टर छ़ोड़ टैंपू पकड़ते फिर सोनौली के एक अस्पताल में जाते। जहां उनका एक रिश्तेदार इलाज के लिए भर्ती था।
लेकिन, नियति को कुछ़ और ही मंजूर था। अभी ट्रैक्टर नौतनवा के ठूठीबारी चौराहे पर पहुंचने ही वाला था कि, चालक गोविंद का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट़ गया। कोई कुछ़ समझ पाता, इससे पहले ट्रैक्टर मार्ग किनारे डंडा नहर में जा गिरा। हादसा भीषण था। सवार ५ में से ४ की मौत हो गई। जिनकी पहचान
सुनीता, मंगरी जुगरी व चालक गोविंद के रुप में हुई ।
जबकि अंशिका को कुछ़ नहीं हुआ।