बृजमनगंज हत्या कर फेंकी गयी लाश बरामद ,चर्चाओ का बाजार गर्म
आई एन न्यूज बृजमनगंज/ महराजगंज
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के टोला वलीनगर का 55 वर्षीय हीरा लाल गौंड पुत्र चन्नर का शव अपने घर से 150 मीटर की दुरी पर मंगलवार की सुबह खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।उसके कपडे व् अन्तः वस्त्र खुली अवस्था में पाये गये व् दोनों कानों से खून निकला हुआ था।
लाश देखने से एैसा प्रतीत हो रहा था कि हत्त्या करने के बाद हत्त्यारो ने लाश को कही और से लाकर उक्त स्थान पर रख दिया है।
वलीनगर निवासी हीरालाल नल व् प्लम्बर का मिस्त्री था। उसके दो बेटे व् दो बेटियाँ है। उसकी पत्नी किशोरी ने बताया कि 20 वर्षों से परिवार से अलग रह रहे थे।हम लोगों को कुछ भी नही पता होता था की वह कब घर आये और कब गये।मेरे दोनों बेटों में से एक 15 दिन पहले बाहर जा चुका है।दूसरा कई वर्षों से गायब है।और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है ।और मैं घर पर अकेली रहती हूँ।मुझे कोर्ट के आदेश पर 1000 रुपया जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहा है। जो तीन माह से नही मिला है।
मिले खबरो के मुताबिक कल सुबह घर से निकलने के बाद ये घर पर नहीँ आये। इस समय इनके मौत की सूचना गाँव वालों से मिली।जिसको लेकर गाँव में लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष सतेन्द्र नाथ सिंह ने बताया पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्यवाही की जायेगी।