नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो

नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो

नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियोनहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत

घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे पुलिस बल,एसडीएम,नगर पालिका कर्मचारी व पूर्व विधायक

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: उतर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के गांधी चौक के समीप सोमवार की सुबह लगभग दस बजे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में चालक समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीएम, नौतनवा पुलिस व नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए। हादसे में 11 साल की बच्ची को राहत टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

तीनों महिलाएं नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम खैराटी की रहने वाली थीं। सोमवार को लोहसी गांव की ट्रैक्टर-ट्राली नौतनवा की तरफ आ रही थी। खैराटी गांव के सामने तीन महिलाएं एक दस साल की बच्ची के साथ वाहन का इंतजार कर रही थीं। उनको नेपाल जाना था। ट्रैक्टर-ट्राली को देख महिलाएं हाथ देकर रोकीं। बोली कि मुझे नौतनवा गांधी चौक तक छोड़ दीजिए। वहां ठूठी चौराहे से टैम्पो से सोनौली होते हुए नेपाल जाना है। महिलाओं के अनुरोध पर चालक ने तीनों महिलाओं व बच्ची को ट्रैक्टर पर बैठा लिया।

चालक समेत ट्रैक्टर पर पांच सवार होकर नौतनवा आने लगे। गांधी चौक के समीप नहर के किनारे अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इस हादसे में तीन महिलाएं व चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गए।इस घटना के बाद चीख चीत्कार मच गई।

उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रेम प्रकाश अजोर, इंस्पेक्टर नौतनवा अनिल कुमार, पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेत सैकड़ों लोगों के अलावा नगर पालिका से कर्मचारी दीपू प्रजापति,समाज सेवी धीरेंद्र सागर ने लोडर, जीवन रथ एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए।

गांधी चौक पर मौजूद लोगों के साथ इंस्पेक्टर अनिल कुमार बचाव कार्य शुरू किए। ट्रैक्टर के नीचे दबी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वह बाल-बाल बच गई। उसे खरोंच तक नहीं आई। पर ट्रैक्टर चालक समेत तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली को लोडर मशीन से टांग कर बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर चालक गोविन्द नौतनवा क्षेत्र के कोहड़वल गांव का रहने वाला था।

हादसे में मृत महिलाएं—— जुगरी उम्र 36 वर्ष मंगरी उम्र40 वर्ष व सुनीता उम्र 39 वर्ष खैराटी गांव की रहने वाली थीं।

घटना की सूचना के बाद चालक गोविन्द की पत्नी कोरला देवी व महिलाओं के परिजन भी मौके पर पहुंच रोने-बिलखने लगे। पुलिस कर्मियों समेत मौके पर मौजूद लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।

नौतनवा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ शव का पंचनामा तैयार कर नगर पालिका के जीवन रथ एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो

नौतनवां:नहर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत तीन महिलाओं की मौत ! देखें वीडियो

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे