सोनौली कोतवाली के नाक नीचे भीषण चोरी , पहुंची पुलिस
सोनौली कोतवाली के नाक नीचे भीषण चोरी , पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कोतवाली से सटे वार्ड नं- 8, सिद्धार्थ नगर मुहल्ले में अशर्फी लाल पुत्र बिज्जू प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर चोरो ने एक लाख पचास हजार नगद एवं
लगभग लाख रुपये के जेवर चुराकर चम्पत हो गये है।
बताया गया है कि सोमवार की सुवह अशर्फी लाल अपने इलाज कराने के लिये गोरखपुर चले गए थे और पूरा किसी सादी समारोह में चला गया था अशर्फी गोरखपुर से लौटते समय खैरटवा गांव में दुखद घटना के कारण अपनी ससुराल खैरटवा में चले गए और रात्ति विश्राम के बाद मंगलवार
सुबह 6:30 बजे घर पहुंचे तो देखा कि घर ताला टुटा हुआ है और घर के अन्दर सारा समान बिखरा पड़ा है । अलमारी और बक्से भी टूटा हुआ है। गृह स्वामी का कहना है कि आलमारी में 1:50 लाख रुपया नगद और लगभग 5 लाख रूपये जेवर रखा हुआ था जो चोरो ने उड़ा दिया है।
बता दे कि घर में लगा सीसी टीवी कैमरे चोरो ने तोड़ कर पूरा सेटप भी उठा ले गए है।
हांला कि सोनौली पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। (महराजगंज उ०प्र०)