आर्थिक तंगी से क्षुब्द चार मासूम बच्चो के पिता ने पेड से लटक कर लिया आत्म हत्या
आई एन न्यूज परसामलिक /महराजगंज
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम विषखोप टोला श्रीरामपुर मे एक चार बच्चो के पिता ने आज तड़के गाव के सिवान मे जाकर अपने गमछा का फन्दा बनाकर आम की पेड के डाल से लटक कर आत्म हत्या कर लिया । परसामलिक पुलिस मौके पर पहुच लाश को अपने कब्जे मे लेकर पीयम के लिए भेज दिया है ।
मंगलवार की सुवह करीब पाच बजे बाबू लाल मद्धेशिया पुत्र सन्ते उम्र 36 वर्ष गाव के सिवान मे गमछा लपेट कर शौच के लिए गया और काफी देर तक जब नही लौटा तो परिजनो ने उसकी तलास शुरु किया । इसी बीच गाव मे उसका शव पेड से लटने की खबर आ गयी । परिजन समेत गाव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि गमछा का फन्दा बनाकर आम की पेड की डाल से बाबू लाल का शव लटका हुआ है । इसकी सूचना ग्रामीणो ने परसामलिक पुलिस को दी । पुलिस दल मौके पर पहुचकर जाच किया और आवश्यक कार्यवाही के लिए लाश को नीचे उतरवाया और पीयम के लिए भेज दिया ।
सूत्र बताते है कि बाबूलाल चार बच्चो का पिता है । बड़ी लड़की 14 बर्ष की है । माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने अपनी ईह लीला समाप्त का लिया है ।
{उदय राज मौर्या की रिपोर्ट }