नौतनवा में आज पूर्व सासंद कुंवर अरिवलेश करेंगे रोजा इफ्तार
नौतनवा में आज पूर्व सासंद कुंवर अरिवलेश करेंगे रोजा इफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्थानीय कस्वे के कुंवर आवास पर आज रोजा इफ्तार का आयोजन आज किया गया है।
यह जानकारी पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल सिंह ने देते हुए कहा कि आज बुधवार को आवास पर आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज जिले के पूर्व सपा सासंद कुंवर आखिलेश सिंह होगें।
रोजदारो के इफ्तार की व्यवस्था किया गया है। उन्होंने
सभी रोजेदारो से इफ्तार कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है। ( महराजगंज उ०प्र०)