रोहिन नदी महाव नाला ने बता दिया कि कितने लायक हैं भारतीय इंजिनियर

रोहिन नदी महाव नाला ने बता दिया कि कितने लायक हैं भारतीय इंजिनियर

रोहिन नदी महाव नाला ने बता दिया कि कितने लायक हैं भारतीय इंजिनियररोहिन नदी महाव नाला ने बता दिया कि कितने लायक हैं भारतीय इंजिनियर

आईएनन्यूज, नौतनवा डेस्क:

बौधायन पाइथागोरस प्रमेय की नींव पर विकसित हुई गणित की त्रिकोणमितीय, फिर उसमें न्यून कोण से लगाए वृहद कोण समावेश, भौतिक विज्ञान की मूल राशियों से उत्पन्न व्युत्पन्न राशियों का गणितीय समागम ,,,आदि-आदि की समन्वयता को संजोये ज्ञान के भंड़ार कागजी से प्रायोगिक भी हुए होंगे। आईआईट़ी से लगाये रुढ़की जैसे संस्थानों में इस ज्ञान के भंड़ार को तराशा गया होगा।
रोहिन नदी महाव नाला ने बता दिया कि कितने लायक हैं भारतीय इंजिनियरफिर भी सब फिसड्ड़ी साबित हुए।
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नदी व महाव नाला का हाल देख़कर बेशक कहा जा सकता है, इंजिनियरिंग फेल साबित हुई।
वर्ष २००४ में जलधारा की मार व दबाव न झेल पाया रोहिन नहर प्रणाली बैराज भरभरा कर गिरा। जल धारा में समा गया। फिर बैराज उठ़ न सका। कोशिशें हुई। लेकिन प्रयास खानापूर्ती वाले रहे।
१५ वर्षों से हजारों हेक्ट़ेयर कृषि की भूमि अब रवी की फसल के सिंचाई के लिए रोहिन नहर की जलधारा से मरहूम है।
समस्या किसानों के लिए विकट़ तो है। लेकिन गुरेज़ किसे और क्यों करे। क्योंकि हरित क्रांति तो कब की बीत चुकी है।
महाव नाला पर आये। तीव्र मोड़ वाला यह नाला जब बरसात में हुंकारता है। तो बड़े-बड़े इंजिनियरों के रेखाचित्र वाले माड़ल टूट़े तटबंध के जलधारा के साथ किसानों के खेत को पाट़ देते हैं। महान भी हर वर्ष ख़िलखिला के हंसता होगा कि मेरे से होकर गुजरने वाली जलधारा की श्यानता, पृष्ठ तनाव , उर्ध्वाधर-क्षैतिज़ व पार्श्व बलों को समाझने में कितनी नादानी होती है।
या फिर जलधारा के रेखीय वेग व कोणिय वेग को समझने से पहले सीधे संवेग पर ही गुणागणित होती है।
कहीं आर्किमिड़िज के सिद्धांत को दरकिनार करना तो महंगा नहीं पड़ रहा है।
या फिर गाड़ी इसी पर अट़का दी जाती है कि ,

कर्ण का वर्ग= लंब का वर्ग+आधार का वर्ग

क्या १५ वर्ष से यही चल रहा है। रोहिन नदी व महाव नाला चिढ़ा रहा है। प्रशासनिक अमले को इंजिनियरों को।
इस पर फिर महाव नाला को दुरुस्त करने का जिम्मा रुढ़की के इंजिनियर और वैज्ञानिकों के पाले में है।
देखिए क्या होता है?

(धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट महराजगंज उ०प्र०)

रोहिन नदी महाव नाला ने बता दिया कि कितने लायक हैं भारतीय इंजिनियर

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे