नेपाल को प्रगति के रास्ते पर ला रहे प्रधानमंत्री प्रचंण्ड

नेपाल को प्रगति के रास्ते पर ला रहे प्रधानमंत्री प्रचंण्ड

इन्डो नेपाल का नेपाल युवा किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से विशेष बातचीत
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली /महराजगंज
भारत के गोवा मे घिछले दिनो हुए ब्रिक्स और विमस्टेक देशो के सम्मेलन के दौरान नेपाल और भारत के प्रधानमंतत्री चीन के राष्ट्रपति तीनो देशो के प्रमुखो के साथ जो बैठक हुई उससे नेपाल को विकास के रास्ते पर चलने के लिए काफी सहयोग पहुंचेगा
उक्त बाते नेपाल युवा किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय मिश्र’ ने इन्डो नेपाल न्यूज से स्क विशेष मुलाकात मे बताया कि प्रधानमंत्री प्रचण्डं बधाई के पात्र जिन्होंने नेपाल के हित को काकी संजीदगी से लिया है । उन्होने कहाँ कि विगत महीने ओली सरकार के दौरान भारत और नेपाल के बीच मैत्री सम्बंधो मे जो कटुता आयी थी । उसको काफी हद तक नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने एक संतुलित कूटि नीति का प्रयोग करके भारत और चीन के साथ नेपाल के सम्बंधो का एक नये ढंग से नेपाल के हित मे उपयोग करने का कार्य किया है । जिसका नेपाल युवा किसान पार्टी स्वागत करता है । और हम आशा रखते है कि आगामी दिनो मे प्रधानमंत्री इसी नीति पर कार्य करेगे । जिससे सम्पूर्ण नेपालीयो और नेपाल का विकास होगा । भारत और चीन के सम्वधो मे मजबूती आयेगी । इससे नेपाल और नेपालीयो काफी फायदा होगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे