बंगला विवाद पर बोले अखिलेश – एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहीं

बंगला विवाद पर बोले अखिलेश – एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहीं

बंगला विवाद पर बोले अखिलेश – एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहींआई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ:पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बंगला में तोड़-फोड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद जैसे बेलगाम होता जा रहा है। दरअसल, बंगला खाली करने के बाद अखिलेश पर बंगले में तोड़-फोड़ के आरोप लगे थे जिसके बाद यूपी का राज्य संपत्ति विभाग अखिलेश को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। राज्य संपत्ति विभाग की एफआईआर रिपोर्ट के अनुसार बंगले में तोड़फोड़ की गई है। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मदद ली जाएगी। इसके लिए राज्य संपत्ति अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को चिट्ठी लिखी है।

नुकसान का आकलन होने के बाद इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में भी जाएगी। तो वहीं इस मामले को लेकर अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा-वो घर मुझे मिलने जा रहा था, इसलिए मैंने उसे अपने तरीके से बनाने का काम किया था। अखिलेश ने कहा कि आपने मेरे घर की टोंटी दिखाई, क्या मुख्यमंत्री के OSD वहां पर गए थे और उनके अलावा भी कई IAS ने वहां का दौरा किया था। अखिलेश ने कहा कि मेरे घर में मंदिर देखकर लोगों को जलन हो रही है। कुछ लोग जलन में अंधे हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि जिस समय ये घर हमें मिला था, काफी हालत ठीक नहीं थी पिछले एक-साल में मैंने काम करवाया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने टोंटी दिखाते हुए कहा कि एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगले में जो मंदिर है वो हमने बनवाया था, हमें मेरा मंदिर लौटा दो। अखिलेश ने कहा कि दो निर्दोष जिलाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। लेकिन आज भी पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग हो रही है। तोड़फोड़ वाले विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनके द्वारा बंगला खाली करने के बाद सीएम योगी के ओएसडी अभिषेक और आईएएस अफसर मृत्युंजय नारायण वहां गए थे। मैं पूछना चाहता हूं कि वह क्या करने गए थे? ये लोग फोटोग्राफर लेकर गए थे।

अखिलेश ने कहा कि बंगले में वुडेन फ्लोरिंग के साथ ही तमाम चीजें अभी भी जस की तस हैं। ​एक टूटे हुए कोने की तस्वीर इस तरह से खींची गई कि लगे कि पूरा बंगला ही खराब कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोग प्यार में अंधे होते होंगे पर जलन और नफरत में अंधे होते हैं ये मैंने देखा है। अखिलेश ने कहा कि टोटी कौन तोड़ता है। अफीमची या भांग खाने वाला। वह अफीमची कौन था, जो टोटी तोड़ने गया। सपा मुखिया ने कहा कि जो मेरी चीज थी, वह मैं लेकर गया। अगर सरकारी दस्तावेज में ये सभी चीजें दर्ज हैं तो मुझे दिखाएं।

अखिलेश यादव ने इसे गोरखपुर, फूलपुर और कैराना की हार का बदला बताया। राज्यपाल की सीएम योगी पर चिट्ठी पर अखिलेश यादव ने कहा कि सोए हुए लोग भी जाग गए। जिन्होंने प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री पर रिश्वत के आरोप की चिट्ठी लिखी थी, उसमे क्या हुआ? अखिलेश ने कहा कि हम तो बच्चों को अपने पैसे से लैपटॉप दे रहे हैं। हम पर टोटी का आरोप लगा रहे हैं। सरकार जाने के बाद यही अधिकारी आपके आवास से चिलम ढूढ़ के लाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाएंगे जनता जवाब देगी। अखिलेश ने कहा कि हमारा और मायावती का घर खाली करा दिया, जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

गांधी जी का भी अपमान किया गया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करता हूं, पर सरकारें षड्यंत्र करती हैं। अखिलेश ने कहा कि मेरे घर में कोई स्वीमिंग पूल नहीं था। सरकारें कागज से चलती हैं, तो कागज़ से कागज़ मिला लो। गौरतलब है की जब से अखिलेश ने सरकारी बंगला खाली किया है तब से ही वो विवाद का विषय बना हुआ है।

बंगला विवाद पर बोले अखिलेश – एक लैपटॉप की कीमत से ज्यादा टोंटी की कीमत नहीं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे