महराजगंज जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, दिए जांच के आदेश ,सरकारी गेहूं खरीद में कटौती पड़ा महंगा
महराजगंज जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, दिए जांच के आदेश ,सरकारी गेहूं खरीद में कटौती पड़ा महंगा
आई एन न्यूज बहादुरी बाजार:
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने की हर संभव कोशिश जारी है । भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अनेक उपाय किए गए हैं । तथा अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं । लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ गड़बड़ी देखने को मिल ही जाती है । जैसे कि गेहूं खरीद में जिले के अनेक सरकारी केंद्रों पर से गेहूं में कटौती के मामले प्रकाश में आए इस बात की पड़ताल करने के लिए
इंडो नेपाल न्यूज़ के रिपोर्टर ने स्वंय 15 कुंतल गेहूं महाराजगंज जिले के एक केंद्र पर बेचा । लेकिन इनके साथ भी वही हुआ जो आम किसानो के साथ हो रहा था । सरकारी रेट 1735 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था । जिसमें ₹10 प्रति कुंतल तौलवाई भी सरकार दे रही थी । लेकिन इन सबके बावजूद भी पत्रकार को 1695 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से भुगतान किया गया ।
पत्रकार ने इस मामले से जिला अधिकारी महाराजगंज को अवगत कराया तो जिला अधिकारी ने इस मामले को खाद्य एवं रसद विभाग को सौंप दिया । खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी ने इस मामले पर फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं। तथा पत्रकार से फोन पर वार्ता करके जल्द से जल्द इस गड़बड़ी में शामिल दोषियों के विरुध सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।