ईद से पहले आतंकियों की बर्बरता-अगवा जवान की हत्या,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

ईद से पहले आतंकियों की बर्बरता-अगवा जवान की हत्या,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव
ईद से पहले आतंकियों की बर्बरता-अगवा जवान की हत्या,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

आई एन न्यूज जम्मू: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने अपनी कायरता का एक और परिचय देते हुए गुरुवार को एक सेना के जवान औरंगजेब की हत्या कर दी है। आतंकियों ने बड़ी बर्रबरता करते हुए जवान को पहले गोलियां मारी और फिर पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया।
PunjabKesari

जवान का शव पुलवामा के गुसू से बरामद किया गया है। जवान पुंछ का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था। इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से जवान का अपहरण कर लिया गया।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि औरंगजेब चार जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री में था और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिवर में तैनात था।
PunjabKesari

(एजेंसी)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे