ईद से पहले आतंकियों की बर्बरता-अगवा जवान की हत्या,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव
आई एन न्यूज जम्मू: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने अपनी कायरता का एक और परिचय देते हुए गुरुवार को एक सेना के जवान औरंगजेब की हत्या कर दी है। आतंकियों ने बड़ी बर्रबरता करते हुए जवान को पहले गोलियां मारी और फिर पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया।
जवान का शव पुलवामा के गुसू से बरामद किया गया है। जवान पुंछ का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था। इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से जवान का अपहरण कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि औरंगजेब चार जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री में था और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिवर में तैनात था।
(एजेंसी)