एसडीएम और सीओ ने किया ईदगाह का निरीक्षण
एसडीएम और सीओ ने किया ईदगाह का निरीक्षण
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: ईद उल फितर त्यौहार को लेकर एसडीएम व सीओ ने नौतनवां ईदगाह पहुंचकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया, इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर समय पर कार्य पूरा करने की बात कही इस मौके पर पालिका प्रशासन भी मौजूद रहा। ईद उल फितर त्यौहार को लेकर ईदगाह पर पढ़ी जाने वाली नमाज को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है ।सबसे पहले ईदगाह की रंगाई पुताई का काम चल रहा है। इसके साथ ही ईदगाह के आसपास विशेष तौर पर सफाई की जा रही है। इसी की तैयारियों को लेकर एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर सीओ धर्मेन्द्र यादव ने मौके पर पहुंचकर ईदगाह की साफ सफाई का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया । और सम्बंधित थानेदारो को ईदगाह पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।