ईद के बाद घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के लिए सेना तैयार
ईद के बाद घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के लिए सेना
आई एन न्यूज टीम,नई दिल्ली:
ईद के बाद घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के लिए सेना तैयार है। सेना व सुरक्षा बलों ने घाटी में पत्रकार शुजात बुखारी और सेना के एक जवान की आतंकियों द्वारा नृशंस हत्या के बाद बड़े पैमाने पर अभियान के लिए कमर कस लिया है।
सुरक्षा बल घाटी में आतंकियों के खिलाफ सघन अभियान की तैयारी में हैं। सेना और अर्धसैनिक बलों को राजनीतिक नेतृत्व से हरी झंडी का इंतजार है।
शुक्रवार को
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर घाटी के हालात पर चर्चा की है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार को भरोसे में लेने के बाद केंद्र सरकार ईद के बाद घाटी में सैन्य ऑपरेशन पर बड़ा फैसला कर सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान समझा जाता है कि गृह मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या समेत हाल में हुई हत्याओं के मद्देनजर कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। संक्षिप्त
बैठक के दौरान समझा जाता है कि गृह मंत्री ने दो महीने की अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।
बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए।