आज देशभर में अदा की गई ईद की नमाज देश में अमन व शांति के लिए दुआ
आज देशभर में अदा की गई ईद की नमाज देश में अमन व शांति के लिए दुआ
(रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क:
आज पूरे देश में ईद की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। जिसमें देश में अमन व भाईचारा कायम रहे इसके लिए विशेष रूप से दुआ की गई ।
मस्जिदों तथा ईदगाहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए थे । एक महीने का रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्यौहार मनाते हैं ।
जिसमें एक दूसरे के घरों पर जाकर सेवई खाते हैं । और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं । ईद भाईचारे का त्यौहार है ।
इसमें सभी समुदाय के लोग भी अपने मुस्लिम मित्रों के यहां जाते हैं । तथा सेवई खाकर गले मिलाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं । और एकता की मिसाल पेश करते हैं ।
मुस्लिम धर्म में विशेष रूप से दो त्यौहार सबसे बड़े माने गए हैं । और सभी मुसलमान पूरी दुनिया में इन दो त्योहारों को मनाते हैं ।
पहला है ईद और दूसरा है बकरा ईद जो ईद के बाद आता है ।
विशेष रूप से ईद के त्यौहार का इंतजार छोटे बच्चों को ज्यादा ही रहता है । क्योंकि ईद तो बच्चों की ही होती है । जिसमें उन्हें ईदी के तौर पर सभी से पैसे जो मिलते हैं ।