नेपाल मे हो रहे विराट हिन्दु सम्मेलन पर शिवसेना पार्टी ने जताया विरोध

नेपाल मे हो रहे विराट हिन्दु सम्मेलन पर शिवसेना पार्टी ने जताया विरोध


नेपाल /काठमाडौं ।
राष्ट्रिय शिवसेना पार्टी ने विश्व हिन्दु महासंघ द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रिय बिराट हिन्दु सम्मेलन का बिरोध किया है ।
विश्व हिन्दु महासंघ का नेतृत्व प्रति असन्तुष्टि व्यक्त करते हुए शिवसेना ने विश्व के हिन्दुऔ को एकत्रित कर नही ला सकने पर उक्त कार्यक्रम का बहिस्कार करने का निर्णय लिया है ।
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र समस्त हिन्दु एकता तथा श्री पाँच महाराजधिराज द्वारा प्रचार बेमौसमी बाजा जैसा है । पार्टी के अध्यक्ष बिक्रम बहादुर बम द्वारा जारी एक प्रेस बिज्ञप्तिमा मे उक्त बाते उल्लेख किया गया है । परन्तु उन्होने यह भी कहा ह्रै कि हम राजतन्त्र के बिरोध मे नही है । अध्यक्ष श्री बम ने पत्रकारो को बताया है ।
बिज्ञप्तिमा मे उन्होने यह भी कहा कि ‘हिन्दू समुदाय के अस्तित्व पर निरपेक्षारुपी हो रहे प्रहार के बिरुद्ध लड्ने के लिए विश्व हिन्दु बिराट महाआन्दोलन की घोषणा करना चहिए था। (नेपाल सूत्र)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे