पाकिस्तान सेना ने ईद पर जारी रखी अपनी नपाक हरकत, गोलाबारी में जवान शहीद
पाकिस्तान सेना ने ईद पर जारी रखी अपनी नपाक हरकत, गोलाबारी में जवान शहीद
आई एन न्यूज ब्यूरो राजौरी :
ईद के रोज सुबह सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग ईद की तैयारियों में जुटे हुए थे उसी समय आठ बजे के करीब पाक सेना ने अपनी न पाक हरकत को जारी रखते हुए नौशहरा के लाम सेक्टर में गोलाबारी को शुरू कर दिया। इस गोलाबारी में सेना का जवान विकास गुडंग निवासी मनीपुर शहीद हो गया, जबकि भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना ने अपनी गोलाबारी को जारी रखा।
शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब पाक सेना ने लाम सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। जैसे ही गोलाबारी शुरू हुई उस समय सेना के जवान गश्त कर रहे थे और इस गोलाबारी के दौरान सिपाही विकास गुडंग गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे उपचार के लिए पास के सैन्य अस्पताल में लाया गया यहां पर उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा भी जवाबी कार्रवाई को शुरू किया गया जिससे पाक सेना का भी नुकसान हुआ है। फिलहाल पाक सेना द्वारा शुरू की गई गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।