दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,फैली सनसनी
आई एन न्यूज एटाः एटा में युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। युवक का शव झाड़ियों में पड़ा होने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। युवक के शव के पास से पुलिस को एक तमंचा व दो खोखे कारतूस भी मिले है।
बता दें कि मृतक युवक की शिनाख्त हो गई है और वो देहात कोतवाली के बारथर गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय युवक रवि गोस्वामी रविवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब निधौली रोड स्थित एक स्पेलर मिल में काम करता था और आज सुबह भी वो मिल में करने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हत्या कर दी गई और उसका शव देहात कोतवाली के निधौलीरोड पर झाड़ियों में मिला।
मृतक युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के पीछे क्या वजह थी अभी इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जॉंच में जुट गई है।