सोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवा

सोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवा

सोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवा

आई एन न्यूज सोनौली कार्यालय:
भारत – नेपाल के सोनौली बार्डर के स्थानीय कस्बे से सोनौली दिल्ली के लिए एसी स्लीपर बस को सोनौली पार्किग से हरी झंडी दिखाकर चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासुधीर त्रिपाठी ने आज रवाना किया।

सोमवार की शाम करीब पांच बजे सोनौली पार्किग स्टैण्ड के पास स्थित हरि ओम ट्रेवल्स कार्यालय का श्री त्रिपाठी ने फीता काट कर उदघाटन किया ।

 इस
उदघाटन अवसर पर उन्होनें कहां कि यह नगर पंचायत सोनौली का सौभाग्य है कि अब सोनौली क्षेत्र की आम जनता या मित्र राष्ट्र नेपाल के लोगो के दिल्ली जाने के लिए सभी सुविधाओ से लैश वातानुकुलित स्लीपर सीट से अच्छादित बस प्रतिदिन सोनौली से दिल्ली और दिल्ली से सोनौली जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह एसी स्लीपर सोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवाबस सेवा सोनौली के लिए एक गौरव की बात है।
श्री त्रिपाठी का बस प्रवंधक पकंज शर्मा सोवित साही डेबा यादव ने फूल माला पहना कर भब्य स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से व्यापार मंण्डल अध्यक्ष सोनौली अजय सिंह रामानन्द रौनियार प्रदीप नायक बेचन प्रसाद सोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवासोनौली से दिल्ली शुरु हुई एसी स्लीपर बस सेवाअष्टभुजा मिश्रा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे