वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति जानने एम्स पहुंचे उपराष्ट्रपति
आई एन न्यूज नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि उनकी हालत स्थिर है एवं उसमें सुधार हो रहा है। नायडू के अतिरिक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू भी एम्स गये। वाजपेयी एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं।
नायडू ने ट्वीट के जरिये बताया कि डाक्टरों ने उन्हें बताया कि वाजपेयी की हालत स्थिर है और सुधर रही है।
नायडू ने ट्वीट किया , ‘‘ परिवार के सदस्यों के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गया और पूर्व प्रधानमंत्री ए बी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उनका यहां इलाज चल रहा है। ’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे डाक्टरों ने बताया कि वाजपेयी की हालत स्थिर है और सुधर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। ’’ वाजपेयी को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें गुर्दे में संक्रमण , सीने में जकड़न और पेशाब में शिकायत थी।