पुरंदरपुर में अनियंत्रित इंडिका कार ने दो को रौदा, मौत
पुरंदरपुर में अनियंत्रित इंडिका कार ने दो को रौदा, मौत
आई एन न्यूज पुरंदरपुर:
गोरखपुर से नौतनवा मार्ग पर बुधवार की तड़के एक अनियंत्रित इंड़िया कार की चपेट़ में आने से दो पैदल राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि इंडिका कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गये।
बुधवार की सुबह गोरखपुर की तरफ से नौतनवा आ रहे प्रमोद पुत्र अक्षयबरलाल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 मोहेन्द्र नगर नौतनवा, उमेश यादव पुत्र रामाधार यादव उम्र 24 वर्ष ग्राम बभनी तरैयानी थाना परसामलिक इंडिका कार में सवार होकर आ रहे थे । अभी वह राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बोकवा गांव के पास स्थित बाईपास पर पहुंचे ही थे कि इंडिका कार अनियंत्रित होकर बाईपास पर टहल रहे दो लोगों को रौदते हुए पलट गई।
कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब कि कार की चपेट में आए दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक रामजतन पुत्र हरिद्वार उम्र 40 वर्ष व एक पीएनसी का गार्ड हरिशंकर है । दोनो बोकवागांव के निवासी बताये गये है।
सूचना पर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष पुरंदरपुर आरके सिंह ने दोनों शवों को ग्रामीणों की मदद से थाने लाये तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा।
(दुर्गेश जायसवाल पुरंदरपुर) महराजगंज उ०प्र०