काठमाडौं मे डेढ दर्जन से अधिक देशो के धर्मगुरु पहुंचे

काठमाडौं मे डेढ दर्जन से अधिक देशो के धर्मगुरु पहुंचे

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू सम्मेलन को पूर्व राजा करेगे सम्बोधित
योगी सेना के कई सेना अध्यक्षो ने काठमान्डू मे डेरा डाला
आईएन न्यूज टीम काठमान्डू
काठमाडौं के बनकाली नामक स्थान पर आज गुरुवार से शुरू होने वाले विश्व हिन्दु महासंघ का अन्तराष्ट्रिय हिन्दू सम्मेलन का उदघाटन नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र साह करेगे और सार्वजकिन रुप से सम्बोधन भी करेगे । सूत्रो ने बताया कि राजा सहित हिन्दु राष्ट्र के अभियान मे जुटे लोगो का महासंघ ने बनकाली मे पहले दिन उद्घाटन कार्यक्रम और दो दिन नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान सम्मेलन व महाधिवेशन कार्यक्रम समपन्न कराने की योजना है। यह कार्यक्रम कुल तीन दिनो का है । समिति ने कहा है कि सम्मेलन मे हिन्दु धर्मावलम्बीयो की भीड का केवल प्रर्दशन ही नही सैद्धान्तिक युद्ध के लिए विशेष प्रस्ताव भी पास होना है । इस सम्मेलन मे थाइल्यान्ड, मौरिसस, अमेरिका, मलेसिया, भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, इन्डोनेसिया, क्यानडा, बेलायत लगायत डेढ दर्जन देशो के प्रतिनिधि सहभागी हो रहे है ।
भारत से गोरखपुर के सांसद एवं हिन्दू महासंघ भारत इकाइ के प्रमुख योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती, इस्लामाबाद के शंकराचार्य, राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघको भातृ संगठन के अध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा, शिव सेना के प्रतिनिधि मास्टर थापा, शिख, जैन, बुद्धिस्ट आदि सम्प्रदाय के धर्मगुरुओ की उपस्थिति होना है । आयोजक समिति ने बताया ।
सम्मेलन मे हिन्दु धर्म मे दिखने वाले विकृति, संविधान मे धर्म निरपेक्षता लगायत कई विषय पर चर्चा कर धर्म गुरुओ द्वारा निचोड निकालिने का प्रयास होगा। सम्मेलन मे नेपाल से तीन र भारत से एक कार्यपत्र प्रस्तुत करने का भी योजना है ।
बताया गया है कि उक्त सम्मेलन मे योगी की सेना हिन्दू युवा वाहिनी के कई जिला स्तरीय पदाधिकारियो मे बार्डर से सटे महराजगंज जिले के जिलाध्यक्ष नरसिह पाण्डेय भी शरीक है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे