बांग्लादेशःरेलवे स्टेशन के शौचालय में भारतीय महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बांग्लादेशःरेलवे स्टेशन के शौचालय में भारतीय महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बांग्लादेशःरेलवे स्टेशन के शौचालय में भारतीय महिला ने दिया बच्चे को जन्मआई एन न्यूज ब्यूरो ढाकाःबांग्लादेश में एक भारतीय महिला ने स्थानीय  रेलवे पुलिस थाने के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुखसाना अख्तर (30) को उसका बांग्लादेशी पति  छोड़ कर चला गया है।  रेलवे स्टेशन पर उसे प्रसव पीड़ा होने  पर वह किसी तरह स्टेशन के थाने में बने शौचालय में पहुंची लेकिन जब तक वह सहायता मांगती बच्चे ने वहीं जन्म ले लिया।  

प्रसूता को यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कमलापुर रेलवे पुलिस थाने के अधिकारी यासीन फारूक ने बताया कि रुखसाना के पति अब्दुल ने जब उससे शादी की तब वह भारत में एक फर्नीचर व्यापारी के तौर पर काम करता था। फारूक ने बताया कि अब्दुल एक महीने पहले रुखसाना को नारायण गंज में अपनी बहन के घर ले गया। कुछ दिन पहले व रुखसाना का पासपोर्ट चोरी कर वहां से भाग गया। (एजेंसी)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे