नौतनवा-सोनौली में खुलेआम चल रहा टैंपो के ओवर लोड़िंग का खेल
नौतनवा-सोनौली में खुलेआम चल रहा टैंपो के ओवर लोड़िंग का खेल
आई एन न्यूज, डेस्क नौतनवा:
नौतनवा और सोनौली कस्बा में खुलेआम वाहनों के ओवरलोड़िंग का तमाशा चल रहा है। मालवाहक ट्रक हों, या फिर सवारी ढ़ोने वाले टैंपू । सभी अपनी मनमानी पर उतारु हैं।
नौतनवा से ठूठीबारी तथा नौतनवा से सोनौली मार्ग पर टैंपू पर ओवरलोड़ सामानों के साथ साथ सवारियां भी ठूंसी जा रही है।
पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है, और उनके यातायात नियमों का डंडा ख़ामोश है।
पिछले दिनों महराजगंज में हुए टैंपू हादसे में चार लोगों की जान गई ११ घायल हुए। नौतनवा चन्नी के पास हुए एक टैंपू हादसे में ६ लोग घायल हुए ।
दो दिन पूर्व मुड़िला के पास टैंपू हादसे में ४ लोग घायल हुए । निरतंर बढ़ रहे हादसों के बाद पुलिस दावा तो कर रही है कि उनके यातायात नियम का डंडा सख्ती से चल रहा है। लेकिन कहां चल रहा है पता नहीं है।
नौतनवा और सोनौली में तो बिल्कुल नहीं। ऐसे में कब कोई बड़ा हादसा हो जाय, इंकार नहीं किया जा सकता है।
बता दे
नौतनवा से ठूठीबारी मार्ग हो या फिर नौतनवा से सोनौली मार्ग एन एच 24 हो इन मार्गो पर तीन सवारी में पास टैंपू में 14 यात्रियो को ठूस का राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़या जा रहा है।
सवारी के साथ साथ टेंपो में माल समान भी लाद का दौड़ते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं सैकड़ो टेंपो चालको में से आधे से अधिक लोगो के पास वाहन के कागजात और चलाने का लाइसेंस भी नहीं है।
इसके अलावा माल वाहक ट्रको का तो और बुरा हाल है नेपाल जाने वाले रैक के सामान ओवरलोड़ कर नेपाल ले जाये जा रहे हैं। (महराजगंज उ०प्र०)