पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह ने पहली बार आम जनता को किया सम्बोघित
आई एन न्यूज टीम काठमाडौं /नेपाल पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह गुरुवार को पशुपति क्षेत्र मे स्थित वनकाली मे आयोजित ‘विराट हिन्दु सम्मेलन मे सम्बोधन के लिएगि उपस्थित हुए । पूर्वराजा का यह पहिला औपचारिक सार्वजनिक सम्वोधन था।
पूर्वराजा ने समारोह मे सम्वोधन के लिए लिखित भाषण लेकर आए थे ।एैसा सूत्र कह रहे है ।
पूर्व शाही पाश्ववर्ती एवं विश्व हिन्दु महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अन्तरराष्ट्रिय विराट हिन्दु सम्मेलन के आयोजक भरत केशर सिंह के आयोजन मे सभा को सम्बोधित किया गया । सभा को सम्बोधित करने से पहले श्री शाह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया। विश्व सम्मेलन कहा जाने वाले वनकाली मे पूर्वराजा का पहिला सम्वोधन कार्यकम सभा मे भारी संख्या मे जनसमुदाय उपस्थित रहा साथ ही कार्यक्रम के दौरान भीड़ लगातार बड रहा था ।