सोनौली में मेडिकल स्टोरो पर ड्रग्स विभाग का छापा एक गिरफ्तार
सोनौली में मेडिकल स्टोरो पर ड्रग्स विभाग का छापा एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग ने छापेमारी कर एक व्यकित को प्रतिवंधित दवाओ के साथ पकड़ कर पुलिस को सौप दिया है।
शनिवार की दोपहर को असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग गोरखपुर प्रभात तिवारी के नेतृत्त्व में राज मेडिकल स्टोर्स पर किये गये छापे मारी में उक्त दुकान से प्रतिवंधित दवा बरामद किया और उसे अपने हिरासत में लेते हुए सोनौली पुलिस को सौप दिया।
ड्रग्स अधिकारी के तहरीर पर सोनौली पुलिस ने ड्रास एक्ट 27/28 , 419 – 420 के तहत मुकदमा दर्ज का इशरार को को गिरफ्तार कर लिया।
इस सवंध में कोतवाल सोनौली बिहागड़ सिंह ने कहा कि ड्रग्स टीम के तहरीर पर इशरार के विरूध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
छापेमारी टीम ने ड्रग्स इंस्पेक्टर गोरखपुर संदीप कुमार ,कुशीनगर सन्देस मौर्य उपस्थित रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)