पुरन्दरपुर:कोटे के चयन में जमी रही पुलिस
पुरन्दरपुर: कोटे के चयन में जमी रही पुलिस
आई एन न्यूज पुरन्दपुर :
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनपुर में आज शनिवार को खुली बैठक कर कोटे का चयन किया गया।
कोटे के चयन के दौरान कोई बाद विवाद न हो इसके लिए पूरी तैयारी के साथ भारी पुलिस बल डेरा डाला रखा था।
खबरो के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनापुर में ग्राम प्रधान मो० उमर उर्फ सुबराती व ग्राम पंचायत अधिकारी रामनाथ के नेतृत्व में कोटे के चयन में आये हुए सभी पात्र लोगो के राय के बाद चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।
प्रारंभ में दो लोगो ने कोटे के चयन में भागीदारी दिखाई बाद में पुनः बिचार कर एक ब्यकित को सर्व सम्मति से चुन लिया गया।
चूने गए ब्यक्ति ओम प्रकाश पुत्र शिवपूजन निवासी मोहनपुर को लोगो द्वारा निर्बिरोध कोटेदार चुन लिया गया।
कोटे के चयन में कोई बाद विवाद न हो इसके लिये पुरन्दरपुर पुलिस भारी फोर्स के साथ तैयार रही।
चयन के दौरान ग्रामीणों मे मुख्य स्प से नसरुद्दीन उर्फ बाबा पूर्व प्रधान सैयद अली, बीडीसी बिजय कुमार , हाफिज अकील ,शमीम ,अनवर नागेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।( महराजगंज उ०प्र०)