चार बोटा कीमती लकड़ी बरामद, चोर फरार, मुकदमा दर्ज
चार बोटा कीमती लकड़ी बरामद, लकड़ी फरार,मुकदमा दर्ज
आईएन न्यूज लक्ष्मीपुर :
पुरन्दरपुर क्षेत्र के अचलगढ़ जंगल मे वनकर्मियों ने चार साइकिलो पर लदी चार बोटा सागौन बरामद किया। जबकि आरोपी मौक देख भागने में सफल रहे। जब कि वनाधिनियम के तहत कुछ लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद अचलगढ़ बीट में रात में गश्त के दौरान वनक्षेत्राधिकारी ने मौके से चार साइकिल व चार बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया। जब कि लकड़ी चोर साइकिल फेक कर फरार हो गये।
बता दे अभी तीन दिन पहले बनकटवा वनचौकी से कुछ ही दूरी पर चार पेड़ काट दिया गया था। वन कटान का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
इस सम्बंध में वनक्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद ने कहा कि वनाधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। (महराजगंज उ०प्र०)