वाराणसी:ओवरब्रिज हादसे से नाराज थे योगी, किया DM का तबादला

वाराणसी:ओवरब्रिज हादसे से नाराज थे योगी, किया DM का तबादला

वाराणसी:ओवरब्रिज हादसे से नाराज थे योगी, किया DM का तबादलायोगी सरकार ने शनिवार शाम 4 बड़े शहरों के जिलाधिकारी बदल दिए. बदले गए जिलाधिकारियों में सबसे बड़ा नाम वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा का है। योगेश्वर राम मिश्रा योगी के सबसे करीबी नौकरशाहों में थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से वाराणसी के जिलाधिकारी भी हटा दिए गए. वाराणसी के अलावा कानपुर, आगरा और उन्नाव के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। मुख्यमंत्री दफ्तर हालांकि इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहा है। लेकिन दबे स्वर में यह बात सामने आ रही है कि पिछले दिनों वाराणसी में ओवरब्रिज हादसे की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज थे. योगेश्वर राम मिश्रा को विशेष सचिव वाराणसी बनाया गया।

उत्तर प्रदेश में 4 जिलाधिकारी सहित 7 IAS अफसरों तबादला। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिलाधिकारी हटाए गए। आगरा, उन्नाव, कानपुर नगर के जिलाधिकारियों का तबादला। IAS सुरेंद्र सिंह को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया। IAS विजय विश्ववास पंत को कानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। IAS रवि कुमार आगरा के जिलाधिकारी बनाए गए। IAS देवेंद्र कुमार पांडेय उन्नाव के जिलाधिकारी बनाए गए।

आपको बता दें कि बीते महीने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे ओवरब्रिज पर 6 बड़े बड़े गार्डर लगे थे, जिनमें एक तरफ के तीन गार्डर सीधे सड़क पर आ गिरे थे. जिसके नीचे कारें, एक मिनी बस और पैदल चलते लोग दब गए थे. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

वाराणसी में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया था. आपको बता दें कि 2014 में पीएम मोदी के वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से इस शहर की गिनती हाई प्रोफाइल शहरों में होने लगी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के नाते लोगों की नजर इस शहर पर खासतौर पर रहती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे