महराजगंज सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 8 घायल
खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप।
महराजगंज सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 8 घायल
मैजिक चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
मृतक महराजगंज जिले के निचलौल और कोल्हुई के निवासी है।
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो महराजगंज:महराजगंज जनपद में आए दिन हो रहे सड़क हादसों के कारण मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की भोर में महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र का है। खड़े ट्रक से पिकअप वैन टकरा गई, जिससे उसमें सवार 19 लोगों मे से चार महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए लाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी किछौछा शरीफ से सभी पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोल्हुई थाना क्षेत्र के पास खड़े ट्रक में पिकअप जा घुसी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बता दें कि इससे पहले भी महराजगंज जिले में एक और बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे। सभी टेंपो में सवार होकर नौतनवा जा रहे थे। इसी दौरान टेम्पो की मिनी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई।
सभी घायलों को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए लाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी किछौछा शरीफ से सभी पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोल्हुई थाना क्षेत्र के पास खड़े ट्रक में पिकअप जा घुसी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बता दें कि इससे पहले भी महराजगंज जिले में एक और बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे। सभी टेंपो में सवार होकर नौतनवा जा रहे थे। इसी दौरान टेम्पो की मिनी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई।
मृतको के नाम और पता इस प्रकार है —
1-श्रीमती शबीदुन निशा पत्नी हबीबुल्ला निवासी
छितौना निचलौल – महराजगंज
2-मुहमद हुशैन पुत्त इद्रीश कोल्हुई बजार
3-सबीना पत्नी इद्रीस
4-नजरून निशा पुत्री इद्रीश
5-नजबुन निशा पत्नी मुर्तुजा हुसैन धरैचा लोटन के निवासी बताया गया है।
2-मुहमद हुशैन पुत्त इद्रीश कोल्हुई बजार
3-सबीना पत्नी इद्रीस
4-नजरून निशा पुत्री इद्रीश
5-नजबुन निशा पत्नी मुर्तुजा हुसैन धरैचा लोटन के निवासी बताया गया है।