नेपाल:भारतीय ट्रक से चरस की बड़ी खेप बरामद,एक गिरफ्तार
नेपाल:भारतीय ट्रक से चरस की बड़ी खेप बरामद,एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पुलिस ने एक भारतीय ट्रक के कैविटी से 213 किलो चरस और 2 किलो पाच सौ ग्राम अफीम बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिले खबरो के मुताबिक नेपाल से माल सामान अनलोड कर एक भारतीय ट्रक नम्बर WB–23 बी 5885 जैसे ही काठमांडू से चली कुछ दूर चलने के बाद ही उक्त ट्रक को नेपाल पुलिस की विशेष टीम ने घेर कर रोक लिया और ट्रक की सघन जांच किया तो ट्रक की बाडी में कैविटी बनाकर छिपा कर रखा गया 213 किलो चरस तथा 2 किलो पांच सौ ग्राम अफीम बरामद कर ट्रक चालक
चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया ट्रक चालक पुलिसिया पूछ ताछ में में बताया कि इसके पहले भी वह चरस की खेप लेकर दिल्ली जा चुका है पहाड़गंज में डिलेवरी देता है।
डीआईजी पोखरा ने नेपाली मीडीया को बताया है की पकडा गया भारतीय नागरिक मेराज आलम दिल्ली के एक ट्रांस्पोर्ट मे कार्य करता है। और उक्त चरस को सोनौली के रास्ते दिल्ली ले जाने की उसकी योजना थी ।
हांला की पकड़े भारतीय नागरिक से अभी पूछ ताछ जारी है।