ईद मिलन समारोह में शायरों ने बाधे फिजा, धर्म गुरुओ ने दिये संदेश
ईद मिलन समारोह में शायरों ने बाधे फिजा धर्म गुरुओ ने दिये संदेश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नौतनवा कस्बे के एक अतिथि भवन में रविवार को आगाज फाउंडेशन के तत्वाधान में
ईद मिलन समारोह एवंम मुशायरा कार्यक्रम समपंन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक वसीम रवान रहे।
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि नगर पालिका नौतनवा के अध्यक्ष गुड्डू खान रहे।
इस समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों को शाल ओढ़ाकर अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
सभी धर्म के प्रमुख लोगो ने एकता भाई चारा शांति क्या संदेश दिया। मुस्लिम धर्म से कारी मोहम्मद शब्बीर ने अपनी तकरीर में अमन शांति का पैगाम दया जब कि माता बनैलिया मन्दिर नौतनवा के पुजारी दिलीप पाण्डे गुरुद्वारा नौतनवा के ज्ञानी मोहन सिंह क्राइस्ट द किंग चर्च के फादर अलेक्सी ने अपने अपने तर्को से भाई चारे का संदेश दिया।
इस मौके पर शायर तौफीक साहिर कमालुद्दीन कमाल सम्बुल हाशमी आकृति विज्ञान अर्पण, वांदनी यादव, डाक्टर चारुशीला सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद अहमद खान ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार राव सीताराम अग्रहरि शाहनवाज खान राजाराम जासवाल नफीस अंसारी डाक्टर संजय सिंह सरदार बॉबी, बन्टी पांडे रिखी थाप नित्यानंद गुप्त धर्मात्मा जायसवाल रहे अंत में
आगाज फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम खान ने अतिथियो के प्रति अभार प्रकट किया।
(महराजगंज उ०प्र०)