प्रेरक संघ गोरखपुर ने अनिश्चित कालीन धरने के आठवें दिन आज सड़क पर उतर कर किया भिक्षाटन
प्रेरक संघ गोरखपुर ने अनिश्चित कालीन धरने के आठवें दिन आज सड़क पर उतर कर किया भिक्षाटन
विशेष संवाददाता:गोविन्द कुशवाहा
इंडो नेपाल न्यूज डेस्क गोरखपुर:अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रेरक संध गोरखपुर ने सड़क पर उतर कर भिक्षाटन किया।
नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में 8 दिनों से चले आ रहे अनिश्चित कालीन धरने के उपरांत प्रेरक संध गोरखपुर के जिलाध्यक्ष मृत्युन्जय पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ो की सँख्या में प्रेरक संध के लोगो ने नगर निगम गेट से होते हुए कचहरी चौराहे और पुनः नगर निगम परिसर तक आने जाने वाले राहगीरों से भीख मांगते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर किया।संध के अध्यक्ष ने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि 40 माह से हम लोगो को अपना मानदेय नही दिया गया है।जिसके कारण आज लाखो प्रेरक भुखमरी की कगार पर आ गये है।इस सम्बन्ध में हमने कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया लेकिन किसी ने अभी तक हमारी सुध नहीं लिया अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द हमारे बकाया मानदेय का भुगतान नही कराती हैं।तो आने वाले लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी सरकार के खिलाफ लामबन्द होकर उनका विरोध करेंगे।और सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे।सन्ध के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह प्रदेश की योगी सरकार हमारी मांगो को गम्भीरता से नही ले रही हैं।उसी तरह उनके गृह जनपद गोरखपुर में भी हमे भीख देने में यहाँ की जनता असमर्थ नजर आयी