सोनौली:सीमावर्ती गावो में नशे के विरोध में जनजागरूकता जुलुस
सोनौली:सीमावर्ती गावो में नशे के विरोध में जनजागरूकता जुलुस
इंडो नेपाल न्यूज़ ब्यूरो सोनौली:भारत नेपाल के सीमावर्ती गावो में एसएसबी जवानो ने आज से नशा मुक्त जनजागरूकता कार्यक्रम चला रखा है।
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एसससबी एफ कंपनी डंडा हेड कैंप से सहायक कमाडेट कृष्ण कुमार तथा नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में सीमावर्ती सोनौली कोतवाली क्षेत्र का बहुचर्चित गांव (कैलाशनगर ) वार्ड न.4 माधव रामनगर मुहल्ले के बच्चो युवाओ को साथ लेकर नशा मुक्त जन जागरुकता जुलूस निकाला गया।
जुलूस में मोहल्ले के नन्हे मुन्ने बच्चे युवा महिला पुरुष सभी नशा के विरोध में हाथों में विभिन्न स्लोगन से लिखे तख्तियों को लेकर पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों को नशा से रोकने के लिए जागरूक किया । बच्चो ने तख्तियों पर लिखा था नशे की मार सबसे बड़ी मार,बर्वादं करे सुखी परिवार, नशे को छोड़ो रिस्ते जोड़ो आदि स्लोगन रहे।
जुलूस का तीन टोले का भ्रमण के बाद पुनः एसएसबी कैंप पहुंचकर समपंन हो गया।
जुलूस में मुख्य रुप से एसएसबी के उपनिरीक्षक शम्भू नाथ तथा गांव के प्रमुख नागरिको में सभासद अफरोज खान, अशुतोष त्रिपाठी, घनश्याम प्रसाद, रफीक खान ,गुड्डू खान, मो० शरीफ रवान, रंजन पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।