हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को–पंकज चौधरी

हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को--पंकज चौधरी

हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को--पंकज चौधरीहींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को–पंकज चौधरी
कृत्रिम अंग एवम उपकरण वितरण शिविर का हुआ उदघाटन।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में आज विकास भवन में कृत्रिम अंग एवम उपकरण वितरण शिविर का विधिवत उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया व जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को--पंकज चौधरीबुधवार को विभाग के विकास भवन में अधिकारियों ने बैज लगाकर व माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने कहाकि दिव्यांग लोग भी आम लोगों की तरह अपना जीवन जीते है उन्हें हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए।

दिव्यांगजनो को शिविर के माध्यम से सभी दिव्यांगों को उनके जरूरत के हिसाब से उपकरण देने की योजना हमारी सरकार चला रही है।

एक वर्ष पूर्व हम लोगो ने कैम्प लगाकर दिव्यांग जनों का परीक्षण कराया था और पंजीकरण कराया था ,जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को--पंकज चौधरीसदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने विकलांग शब्द को बदल कर दिव्यांग क्यो किया क्योंकि हमारे यह भाई हर मामले में हमारे बराबर है ।

अभी कुछ दिन पूर्व हमारी दिव्यांग बहन ने एवरेशट फतह किया है।
दिव्यांगजनो के लिए हमारी सरकार भी गंभीर है । जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने भी उपस्थित दिव्यांगजनो व उपस्थित जनसमुदाय को सबोधित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंघासन प्रेम, ,उप मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के अलावा तंमाम दिव्यांग व उनके परिजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा नेता ओम प्रकाश वर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा , रविंदर चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।

हींन भावना से नही देखा जाना चाहिए दिव्यांगजनो को--पंकज चौधरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे