सोनौली नगर पंचायत की जेसीबी आने से लोगो में हर्ष व्याप्त
सोनौली नगर पंचायत की जेसीबी आने से लोगो में हर्ष व्याप्त
नाला सफाई अभियान का चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने किया निरीक्षण ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
बरसात के मद्देनजर नगर पंचायत सोनौली के समस्त वार्डों में जल निकासी की समस्या को देखते हुए आज से नाला सफाई अभियान की युद्ध स्तर पर शुरुआत हो गयी है।
बुधवार को चिलचिलाती धूप में चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी स्वयं राहुल नगर वार्ड न०7 में पहुंचकर नाला सफाई का निरीक्षण किया और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
बता दें कि नगर पंचायत सोनौली का आज ही जेसीबी
आयी और पूजा अर्चना के बाद आज से युद्ध स्तर पर बरसात के मद्देनजर नाला सफाई का कार्य शुरू हो गया है।
करीब 25 वर्षों से बंद नाले की शुरुआत वार्ड नंबर 7 राहुल नगर किए गए हैं। नाला सफाई अभियान के इस कार्य से राहुल नगर निवासियों समेत पूरे नगर पंचायत के स्वंय की अपनी जेसीबी आने से लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।
सफाई निरीक्षण के दौरान मुख्य रुप से व्यापार मंडल अध्यक्ष बब्लू सिंह उपाध्यक्ष रामानन्द रौनियार आशुतोष त्रिपाठी बब्लू आलम बेचन प्रसाद पप्पू खान
प्रदीप नायक प्रकाश मद्देशिया मकबूल रवान पप्पू सिंह
सहित दर्जनो ग्रामीण आस्थित रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)